हाथरस- पुलिस लाइन में लायंस क्लब के पौधारोपण में एसपी अजय पाल शर्मा ने किया वृक्षारोपण, जिम्मेदारी के साथ सभी को करना चाहिए पौधा रोपण;- एसपी

हाथरस। जिस प्रकार हमको प्यास बुझाने के लिए पानी कर आवश्यकता हाती है और भूख के लिए भोजन की उसी प्रकार जीने के लिए पौधों की आवश्यकता है। यह गंभीर मुद्दा है और इस विषय पर सभी को अपनी जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता है। जितने भी पौधो लगाए जाएं उतना की कम है।
यह उद्गार लायंस क्लब द्वारा किए गए पौधरोपण के वक्त जिले के पुलिस कप्तान डाॅ. अजयपाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अशोक कपूर ने भी लोगों से अधिक से अधिक पौधा रोपण की अपील की। साथ ही लायंस क्लब के अध्यक्ष घनश्याम किशोर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि क्लब सदैव सामाजिक गतिविधियों मंे तर्पर रहता है। हर साल और जहां पर भी वक्त मिलता है पौधों का क्लब की ओर से रोपण किया जाता है। लायंस प्रवक्ता संजय दीक्षित एडवोकेट ने कहा कि पौधों का रोपण के बाद पूरी तहर से ख्याल रखा जाना आवश्यक है। इस लिए क्लब के सदस्य समय-समय पर लगाए गए पौधों की सुरक्षित बढ़ोत्तरी का भी ध्यान रखता है।
इस मौके पर मुख्य रूप से क्लब के सदस्यों मंे सचिव दिनेशचंद्र महरवाल, विजय कुमार वाष्र्णेय, रामप्रकाश अग्रवाल, अनिल मित्तल, कृष्णा दीक्षित, मुरारीलाल वर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, विशनस्वरूप अग्रवाल, नवल महरा, विजय बग्गा, अजय कपूर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1