हाथरस/सिकन्द्राराऊ। विधान सभा क्षेत्र के गाॅव गन्थरी शाहपुर को आई स्पर्ष स्मार्ट ग्राम योजना में चयनित कराने के लिये गाॅव वासियों में हर्ष व्याप्त है। जिसे लेकर 29 जुलाई दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से एक स्वागत समारोह का आयोजन गाॅव में किया जायेगा। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एंव पूर्व एमएलसी डा0 राकेश सिंह राना का चाॅदी का मुकुट पहनाकर और 51 किलो फूलों की माला से गर्मजोशी से स्वागत किया जायेगा। जिसमें आसपास के सभी ग्राम वासियों से सम्मलित होने की अपील की गयी है। उक्त जानकारी स्वागत समिति के डा0 राघवेन्द्र सिंह, प्रवीन कुमार, बाॅबी, रोशन सिंह, डा0 इन्दुल गहलौत, चमन, देवेश उर्फ नल्ला, दीपू, देवेश सिसोदिया, शिशू सिसोदिया, रघुराज सिंह आदि लोगों ने जानकारी दी।
हाथरस/सिकन्द्राराऊ- विधान सभा क्षेत्र के गाॅव गन्थरी शाहपुर को आई स्पर्ष स्मार्ट ग्राम योजना में चयनित कराने के लिये गाॅव वासियों में हर्ष, गाॅव में 29 जुलाई को डा0 राकेश सिंह राना का होगा भव्य स्वागत समारोह
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।