सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव गीगला में आज विद्युत करण्ट से एक युवक की मौत हो जाने से भारी कोहराम मच गया तथा घटना की सूचना पाकर पोस्टमार्टम गृह पर जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय भी पहुंच गये। गांव गीगला के 38 वर्षीय हरीसिंह कुशवाहा पुत्र मंगलसिंह कुशवाहा के घर के बाहर बरसात में टीन शेड में आ रहे करेंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिसे ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
सादाबाद- गांव गीगला में बरसात में टीन शेड में आ रहे करेंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौत
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।