हाथरस- सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई..., विदेश से प्रेमी से मिलने हाथरस आ गई विदेशी महिला

हाथरस। सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई, ना रास्ता मालूम न तेरा नाम पता मालूम, जुल्मी मेरी जान मैं तेरे कदमों के नीचे आ गई। विश्वात्मा फिल्म का यह गाना इस विदेशी महिला पर सटीक बैठता है, जो प्रेमी से मिलने की खातिर लिथुआनिया से यहां आ गई है। अब दोनों ने अपर जिलाधिकारी की कोर्ट में विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत शादी के लिये अनुमति मांगी है। महिला को देश में रहने के लिय 9 अगस्त तक का वीजा मिला है।
सादाबाद क्षेत्र के गांव टीकैत के रहने वाले पूरन सिंह चैधरी का पुत्र बलराम सिंह चैधरी (25) पिछले साल दो माह एक सप्ताह के लिये लिथुआनिया गया था। वहां उसकी पहचान एक युवती बरवोरा ल्युगारला (39) निवासी बिलियास लिथुआनिया से हुई। जब वह वहां से लौट आया तो दोनों के बीच प्रेम के अंकुर इंटरनेट से संपर्क के दौरान पल्लवित होने लगे। पांच माह के इंटरनेट संपर्क में दोनों में एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसका उन्हे एक एहसास हुआ तो प्रेमिका अपने प्रेमी की खातिर लिथुआनिया देश छोड़ दिया और जीवा लेकर भारत में प्रेमी के घर पहुंच गई। अब वह अपने प्रेमी के घर पर रही है और दोनों एक-दूसरे के साथ जीवन गुजारना चाहते है। दोनों ने शादी के लिये अपर जिलाधिकारी एएच कर्नी के न्यायलय में विशेष विवाह अधिनियम 1954 में विचाराधीन है। महिला को भारत में रहने के लिये नौ अगस्त तक का वीजा मिला है। इस बीच वह शादी की रस्म पूरी कर लेना चाहती है, ताकि वीजा अवधि बढाने का आवेदन कर सके। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1