हाथरस। बागला अस्पताल के पीछे स्थित हजरत बदरूद्दीन शाह विलायत रहमत का 38 वां उर्स 30 जुलाई से शुभारंभ होगा।
दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन हाजी दीन मोहम्मद अब्बासी शौहरवर्दी के अनुसार 30 जुलाई को सुबह कुरान शरीफ की तिलावत एवं रात को मीलाद शरीफ, 31 जुलाई को सुबह कुरान की तिलावत, सायं को चादर व संदल और रात को विशाल कब्बाली का प्रोग्राम होगा तथा 1 अगस्त को उर्स शरीफ के समापन पर प्रातःकाल कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।
हाजी दीन मोहम्मद ने बाबा साहब को मानने वालों अकीदतमंदों एवं आम लोगों से उर्स शरीफ में भाग लेकर सबाब हासिल करने की अपील की है।
दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन हाजी दीन मोहम्मद अब्बासी शौहरवर्दी के अनुसार 30 जुलाई को सुबह कुरान शरीफ की तिलावत एवं रात को मीलाद शरीफ, 31 जुलाई को सुबह कुरान की तिलावत, सायं को चादर व संदल और रात को विशाल कब्बाली का प्रोग्राम होगा तथा 1 अगस्त को उर्स शरीफ के समापन पर प्रातःकाल कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।
हाजी दीन मोहम्मद ने बाबा साहब को मानने वालों अकीदतमंदों एवं आम लोगों से उर्स शरीफ में भाग लेकर सबाब हासिल करने की अपील की है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।