हाथरस- गौशाला रोड स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन के संत कृपाल आश्रम में हुजूर बाबा सावन सिंह महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ गया मनाया

हाथरस। गौशाला रोड स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन के संत कृपाल आश्रम में  हुजूर बाबा सावन सिंह जी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर ध्यान सिमरन के साथ महाराज जी के वीडियो द्वारा प्रवचन सुनाये गये तथा नोयडा से साथियों सहित पधारे ओमवीर ने रूहानी कब्बालियों से सारा वातावरण भक्तिमय कर दिया। समारोह के संयोजक निरंजनलाल अग्रवाल (डब्बू) ने बाहर से पधारे रूहानी विद्वानों का बैज लगाकर सम्मान किया।
दिल्ली से पधारे रूहानी विद्वान सतपाल सुनैजा ने कहा कि हम सब एक परमात्मा के अंश है। परमपिता हमसे कहीं दूर नहीं, वह हमारे बहुत नजदीक व हम में समाया हुआ है। महापुरूष कहते हैं कि हे जीव तू अपने आपको सुधार ले तो पूरा संसार सुधर जायेगा, तू दूसरों का दुख दर्द दूर कर तो तेरा दुख दर्द दूर हो जायेगा। तू दूसरों का भला कर, नेकी कर, परमार्थ के पथ पर चल, परमपिता तुझे अपने रूप में मिला लेगा। संत कृपाल सिंह महाराज कहते थे कि परमात्मा को पाना कठिन नहीं, अपने आपको सुधारना कठिन है। तू उसे याद करेगा तो वह तुझ पर दया करेंगे। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1