हाथरस- जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सोलर फोटोवोल्टैइक इरीगेशन पम्प का चयन लाटरी से करने हेतु दिये निर्देश

हाथरस। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सोलर फोटोवोल्टैइक इरीगेशन पम्प स्थापित करने के लिये लाटरी के आधार पर किसानों का चयन करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने लाटरी की कार्यवाही के लिये मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिये हैं। इस समिति में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा उप निदेशक कृषि सदस्य नामित किये हैं।
उप निदेशक कृषि राम प्रताप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 01 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के सम्मुख वर्ष 2016-17 में दो, तीन और पांच हाॅर्स पावर क्षमता के सोलर फोटोवोल्टैइक इरीगेशन पम्प हेतु कृषि विभाग में प्राप्त आवेदनों में से लाटरी के आधार पर कृषकों का चयन किया जायेगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1