हाथरस/सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुये सड़क हादसों में जहां एक दरोगा का पूरा परिवार गंभीर घायल हो गया वहीं ट्रक-बस भिडन्त में तमाम यात्री भी जख्मी हो गये। जबकि 1 बाइक सवार को ट्रक रौंद कर भाग गया।
जानकारी के अनुसार आगरा में तैनात दरोगा सुरेन्द्र कुमार निवासी सलेमपुर कारत थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर आज अपनी 36 वर्षीय पत्नी श्रीमती शीला देवी, पुत्रियां शिवानी (15 वर्ष), ईशा (11 वर्ष) व पुत्र हर्ष कुमार (7 वर्ष) के साथ अपनी सेन्ट्रो कार द्वारा फर्रूखाबाद से अपने गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में अलीगढ़ जीटी रोड पर गांव हुसैनपुर के पास कार के ब्रेक अचानक फेल हो गये और कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर पलटा खाती हुई गढ्ढे में गिर गई। हादसे में उक्त सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये तथा सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया जहां से इन सभी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रैफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ही अलीगढ़ जीटी रोड पर गांव विलार के पास उरई डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 93 टी/3043 व सामने से आते ट्रक संख्या डीएल 1 जीएल/6236 में भिडंत हो गई और बस में सवार चालक सुरेन्द्र कुमार के अलावा यात्री श्रीमती मनीषा पत्नी अजय कुमार निवासी बरू बाड़ी थाना गौंडा अलीगढ़ सहित करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। इन सभी को पुलिस व राहगीरों ने उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया जहां से बस चालक व महिला सहित कई लोगों को अलीगढ़ रैफर कर दिया गया। रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी।
कस्बा में बीती रात्रि को भूतेश्वर कालौनी के पास बाइक सवार 20 वर्षीय इशहाक उर्फ बौना पुत्र मुश्ताक निवासी नौरंगाबाद पश्चिमी को एक ट्रक रौंद कर भाग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भी अलीगढ़ रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार आगरा में तैनात दरोगा सुरेन्द्र कुमार निवासी सलेमपुर कारत थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर आज अपनी 36 वर्षीय पत्नी श्रीमती शीला देवी, पुत्रियां शिवानी (15 वर्ष), ईशा (11 वर्ष) व पुत्र हर्ष कुमार (7 वर्ष) के साथ अपनी सेन्ट्रो कार द्वारा फर्रूखाबाद से अपने गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में अलीगढ़ जीटी रोड पर गांव हुसैनपुर के पास कार के ब्रेक अचानक फेल हो गये और कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर पलटा खाती हुई गढ्ढे में गिर गई। हादसे में उक्त सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये तथा सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया जहां से इन सभी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रैफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ही अलीगढ़ जीटी रोड पर गांव विलार के पास उरई डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 93 टी/3043 व सामने से आते ट्रक संख्या डीएल 1 जीएल/6236 में भिडंत हो गई और बस में सवार चालक सुरेन्द्र कुमार के अलावा यात्री श्रीमती मनीषा पत्नी अजय कुमार निवासी बरू बाड़ी थाना गौंडा अलीगढ़ सहित करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। इन सभी को पुलिस व राहगीरों ने उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया जहां से बस चालक व महिला सहित कई लोगों को अलीगढ़ रैफर कर दिया गया। रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी।
कस्बा में बीती रात्रि को भूतेश्वर कालौनी के पास बाइक सवार 20 वर्षीय इशहाक उर्फ बौना पुत्र मुश्ताक निवासी नौरंगाबाद पश्चिमी को एक ट्रक रौंद कर भाग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भी अलीगढ़ रैफर किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।