हाथरस- थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मैंडू दीप इण्टर कालेज के निकट आमने-सामने भिड़ी बाइकें, तीन घायल, एक गंभीर हालत में अलीगढ़ रैफर

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मैंडू दीप इण्टर कालेज के निकट दो बाइकों की भिडन्त में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे 108 एम्बूलेसं की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जिनमें से एक को गंभीर हालत में अलीगढ़ रैफर किया गया है। घायलों में मनोज पुत्र कुमारपाल व प्रवेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासीगण महदलपुर सिकन्द्राराऊ व भूपेन्द्र राजवीर निवासी भोपतपुर है। जिनमें से भूपेन्द्र को अलीगढ़ रैफर किया गया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1