हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित लेवर कालौनी में विगत दिन 9 जनू को घर पर रह रही अकेली किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। और ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। रविवार को पुलिस कप्तान ने उक्त घटना का खुलासा करते हुये मृतका के तयरे भाई व उसका दोस्त को हत्या करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
विगत दिन 9 जून को अलीगढ रोड़ स्थित लेवर कालोनी ब्लाॅक संख्या 4 में घर में अकेली रह रही एक किशोरी की उसके घर में उसकी लाश मिली थी जिसको लेकर लोग उसे आत्महत्या मान रहे थे मगर पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था और उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया रिपोर्ट में किशोरी की हत्या गला दबाकर होने से हुई तो पुलिस और सक्रिय हो गई। जहां पुलिस ने पूछताछ करने के लिये दो युवक को हिरासत में लिया था जहां युवकों से कड़ी पूछताछ में उन्होने किशोरी की हत्या करना स्वीकार किया है। बताते है कि 17 वर्षीय कु. नीशू सारस्वत पुत्री स्व. जगदीश प्रधान मूल निवासी गांव बोनई थाना हाथरस जक्शंन अपने पिता की मौत के बाद वह हाथरस में ही रहने लगी थी मां व भाई के साथ रहती थी कुछ दिनों पहले मृतका की मां किसी रिस्तेदारी में चली गई और किशोरी घर पर अकेली थी तभी आरोपी उसकी हत्या कर दी। पुलिस कप्तान डा0 अजय पाल शर्मा ने हत्या का खुलासा करते हुये बताया है कि नीशू की ताऊ का लड़का उससे नजाज संम्बधं बनाना चहता था जिसको लेकर वह उससे कई बार मारपीट भी कर चुका था। आरोपी युवक को पता चला कि घर पर कोई नही है। जिसको लेकर उसने उसकी हत्या की पूरी तैयारी कर ली थी और अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले शराब पी फिर रात करीब एक बजे किशोरी से दरवाजा खुलवाकर पहले तो उससे मारपीट की उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी पकड़े गये आरोपी विनय पुत्र उदयभान शर्मा निवासी लेवर कालोनी व उसका दोस्त अभिषेक दुबे पुत्र उमाचरण दुबे निवासी लेवर कालोनी को हत्या के मामले में पुलिस ने हाथरस सिटी स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
विगत दिन 9 जून को अलीगढ रोड़ स्थित लेवर कालोनी ब्लाॅक संख्या 4 में घर में अकेली रह रही एक किशोरी की उसके घर में उसकी लाश मिली थी जिसको लेकर लोग उसे आत्महत्या मान रहे थे मगर पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था और उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया रिपोर्ट में किशोरी की हत्या गला दबाकर होने से हुई तो पुलिस और सक्रिय हो गई। जहां पुलिस ने पूछताछ करने के लिये दो युवक को हिरासत में लिया था जहां युवकों से कड़ी पूछताछ में उन्होने किशोरी की हत्या करना स्वीकार किया है। बताते है कि 17 वर्षीय कु. नीशू सारस्वत पुत्री स्व. जगदीश प्रधान मूल निवासी गांव बोनई थाना हाथरस जक्शंन अपने पिता की मौत के बाद वह हाथरस में ही रहने लगी थी मां व भाई के साथ रहती थी कुछ दिनों पहले मृतका की मां किसी रिस्तेदारी में चली गई और किशोरी घर पर अकेली थी तभी आरोपी उसकी हत्या कर दी। पुलिस कप्तान डा0 अजय पाल शर्मा ने हत्या का खुलासा करते हुये बताया है कि नीशू की ताऊ का लड़का उससे नजाज संम्बधं बनाना चहता था जिसको लेकर वह उससे कई बार मारपीट भी कर चुका था। आरोपी युवक को पता चला कि घर पर कोई नही है। जिसको लेकर उसने उसकी हत्या की पूरी तैयारी कर ली थी और अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले शराब पी फिर रात करीब एक बजे किशोरी से दरवाजा खुलवाकर पहले तो उससे मारपीट की उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी पकड़े गये आरोपी विनय पुत्र उदयभान शर्मा निवासी लेवर कालोनी व उसका दोस्त अभिषेक दुबे पुत्र उमाचरण दुबे निवासी लेवर कालोनी को हत्या के मामले में पुलिस ने हाथरस सिटी स्टेशन से गिरफ्तार किया है। 

एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।