बी.के. शान्ता बहिन एवं नगरपालिका अध्यक्ष ने किया श्रीगणेश
हरित पट्टी द्वितीय चरण अभियान, ब्रह्माकुमारीज़ के नाम
हाथरस। शहर को हराभरा बनाने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा प्रयासों को पंख लग रहे हैं। इस हरितपटटी अभियान के द्वितीय चरण को नगरपालिका द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नाम किया गया। स्वच्छ हाथरस एवं व्यसन मुक्त हाथरस अभियान में निरन्तर सक्रिय संगठन के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी की राजयोग शिक्षिका बी0के0 शान्ता बहिन और उनकी सहयोगी बहिनों के सानिध्य में विधिवत पूजन करके द्वितीय चरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। राजीव सिंघल , जितेन्द्र पहलवान, राकेश अग्रवाल द्वारा आशीष शर्मा का स्वागत किया गया। बी0के0 दुर्गेश बहिन, बी0के0 मोनिका बहिन, बी0के0 उमा बहिन, बी0के0 श्वेता बहिन, बी0के0 कैप्टन अहसान सिंह, बी0के0 नीतू बहिन, बी0के0 हेमलता बहिन, बी0के0 मीना बहिन, बी0के0 वन्दना बहिन, बी0के0 गजेन्द्र, बी0के0 दिनेश भाई आदि के नाम के पौधा रोपण किये गये। बी0के0 शान्ता बहिन ने संगठन को दिये गये सम्मान के लिए नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संगठन तथा शहर की अनेक संस्थाओं के संगठन जनमंच द्वारा स्वच्छ हाथरस की कमैटी तथा स्वच्छ हाथरस अभियान के लिए जोड़े गये सदस्यों की बैठक बुलाने के लिए पत्र सौंपा। नगरपालिका अध्यक्ष ने 27 वार्डों में महीने के हर दिवस पर प्रत्येक वार्ड में समीक्षा एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव बी0के0 शान्ता बहिन के समक्ष रखा। बी0के0 शान्ता बहिन द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष अशाीष शर्मा को स्मृति चिन्ह साहित्य देकर सम्मानित किया।
हरित पट्टी द्वितीय चरण अभियान, ब्रह्माकुमारीज़ के नाम
हाथरस। शहर को हराभरा बनाने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा प्रयासों को पंख लग रहे हैं। इस हरितपटटी अभियान के द्वितीय चरण को नगरपालिका द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नाम किया गया। स्वच्छ हाथरस एवं व्यसन मुक्त हाथरस अभियान में निरन्तर सक्रिय संगठन के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी की राजयोग शिक्षिका बी0के0 शान्ता बहिन और उनकी सहयोगी बहिनों के सानिध्य में विधिवत पूजन करके द्वितीय चरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। राजीव सिंघल , जितेन्द्र पहलवान, राकेश अग्रवाल द्वारा आशीष शर्मा का स्वागत किया गया। बी0के0 दुर्गेश बहिन, बी0के0 मोनिका बहिन, बी0के0 उमा बहिन, बी0के0 श्वेता बहिन, बी0के0 कैप्टन अहसान सिंह, बी0के0 नीतू बहिन, बी0के0 हेमलता बहिन, बी0के0 मीना बहिन, बी0के0 वन्दना बहिन, बी0के0 गजेन्द्र, बी0के0 दिनेश भाई आदि के नाम के पौधा रोपण किये गये। बी0के0 शान्ता बहिन ने संगठन को दिये गये सम्मान के लिए नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संगठन तथा शहर की अनेक संस्थाओं के संगठन जनमंच द्वारा स्वच्छ हाथरस की कमैटी तथा स्वच्छ हाथरस अभियान के लिए जोड़े गये सदस्यों की बैठक बुलाने के लिए पत्र सौंपा। नगरपालिका अध्यक्ष ने 27 वार्डों में महीने के हर दिवस पर प्रत्येक वार्ड में समीक्षा एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव बी0के0 शान्ता बहिन के समक्ष रखा। बी0के0 शान्ता बहिन द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष अशाीष शर्मा को स्मृति चिन्ह साहित्य देकर सम्मानित किया।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।