लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में आई 2125 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशींन

हाथरस। प्रभारी जिलाधिकारी रेखा एस0 चैहान ने बताया है अगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में कुल 2125 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशींन तथा 2100 वी0वी0पैट मशीने ले आई गयी है। ये मशीने हैदराबाद से कड़ी सूरक्षा के बीच इन्द्रनाथ सिंह उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा एसडीओं विद्युत कुलदीप श्रीवास्तव के निगरानी में एमजी पाॅलीटेकिंग में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में रखवाकर सील करा दी गयी है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1