कैंसर से डीलर की पत्नी की हुई मौत

हसायन। क्षेत्र के गांव गिरधरपुर में राशन डीलर की कैसर से पीडित पत्नी का गुडगांव में मौत हो गई।महिला का शव गांव आने पर परिजनों में कोहराम मच गया।गिरधरपुर निवासी केशवदेब गांव गिरधरपुर के ही राशन डीलर है।केशवदेब की पत्नी शारदा देवी पिछले कई सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी।शारदा देवी का इलाज गुडगांव के पार्क हाॅस्पीटल में कराया जा रहा था।शारदा देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई।शारदा देवी का गमगीन माहौल में अंितम संस्कार कर दिया गया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1