गौशाला बनाने के उद्देश्य से डीएम ने किया खाली पडी ग्राम समाज की भूमि का निरीक्षण

हाथरस। जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने ग्राम पंचायत जगीपुरावा तथा अन्य गांव में खाली पडी ग्राम समाज की भूमि का निरीक्षण आवारा पशुओं के लिये गौशाला बनाने के उद्देश्य से किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि तीन गांव की खाली पडी कुल लगभग 20 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि को रोल माॅडल गौशाला के रूप में विकसित किया जाये। उन्होने कहा भूमि के चारो ओर गहरी खाई बनायी जाये जिससे पशु गौशाला से बाहर न आ पाये। उन्होने उपजिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु तथा खण्ड विकास अधिकारी शैली गोविल से संयुक्त रूप से गौशाला बनाने के लिये ग्राम प्रधानों की बैठक करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गौशाला में बीच के 02 बडे तालाब का भी निर्माण कराया जाये। जिसमें पशु पानी पी सकेगे। इसके साथ ही तालाब में गांव का पानी भी इकठ्ठा हो सकेगा। उन्होने ग्राम समाज भूमि के चारो ओर खाई, तालाब तथा अन्य कार्यो को मनरेगा के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक चन्द्र शेखर शुक्ला तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1