हसायन। बुधवार को बिकास खंड नगला मया के प्राथमिक बिद्यालय में उपजिलाधिकारी अंजुम. बी व सीओ आशीष प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया।बिद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थित पंजिका रजिस्टर व उपस्थिति शिक्षक रजिस्टर का अवलोकन किया गया।एसडीएम अंजुम बी को स्कूल में बिद्यर्थियो की उपस्थिति काफी कम मिली।वही एक शिक्षामित्र में बिद्यालय में अनुपस्थिति मिलने पर एसडीएम सीओ ने एक अध्यापक के बैंक जाने का कारण पूछते हुए कहा कि बैक चार बजे तक खुलती है।फिर शिक्षक दो बजे भी स्कूल से बैंक के लिए जा सकती थी।एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि शिक्षामित्र व अध्यापक के मौजूद न होने पर खंड शिक्षाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को जानकारी देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।एसडीएम ने बच्चो से गिनती व पहाडे के साथ स्वर व्यंजन की भी जानकारी ली।एसडीएम व सीओ ने बिद्यालय के शिक्षको से बच्चो को सही ढंग से पढाए जाने के निर्देश भी दिए।
एसडीएम सीओ ने किया स्कूल का निरीक्षण शिक्षामित्र मिला अनुपस्थित
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।