हसायन। ब्लाक क्षेत्र के गांव नगला मया में बुधवार को युवा जन कल्याण समिति के तत्वाधान में खारे पानी की समस्या को लेकर किए जा रहंे अनशन के दौरान तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन कर रहे युवक से कोई बात बनती न देखकर अधिकारियों ने गांव के लोगो की एक बैठक गांव के स्कूल में किए जाने की रणनीति तैयार की गई।मगर गांव के एक बिपक्षी पक्ष के व्यक्ति के अलावा बैंठक में गांव के कुछ गिने चुने ही लोग बैंठक में पहुंचें।जब बैठक में कोई अन्य ग्रामीण आता हुआ नही दिखाई दिया तो अधिकारी बैंठक को छोडकर अनशन स्थल के बाहर सडक पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए नजर आए।हालांकि अधिकारी ग्रामीणों को यही बात समझाने में लगे रहे कि उन्हे पानी चाहिए या फिर पेयजल टंकी।ग्रामीणो ने बैठक में अधिकारियों से साफ कहा कि उन्हे किसी का आश्वासन नही बल्कि कार्य जमीन पर चाहिए।ग्रामीणों ने कहा कि चार माह पूर्व भी अधिकारियों ने कागज पर आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया गया था।ग्रामीणों ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का सम्पूर्ण अधिकार है।इस सबंध में एसडीएम अंजुम.बी का कहना है कि उन्होने युवक की बीमार स्थिति को देखकर उपचार कराए जाने की बात कही थी।अनशन कर रहे युवक पर किसी भी तरह का दबाव नही बनाया जा रहा है।ग्रामीाणों की समस्या के समाधान करने व कराने की भरकश प्रयास किए जा रहे है।
प्राथमिक बिद्यालय में ग्रामीणों की बैठक में पहुंचे गिने चुने ग्रामीण
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।