सिकंदराराव (हाथरस लाइव डोट कोम ब्यूरो)। कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ रोड स्थित आज एक गाडियों के पंचर लगाने वाली दुकान में हवा की टंकी में विस्फोट हो जाने से दुकारदार की मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के एनएच 91 स्थित अलीगढ़ रोड पर तहसील के समीप गाड़ियों के पंचर जोड़ने की दुकान मुकीम पुत्र यूनूस (उम्र 55 वर्ष) निवासी मौहल्ला नगला शीशघर की है। यहाँ दुकान पर हवा भरने की टंकी प्रेशर में आज क्षमता से अधिक हवा भर जाने के कारण प्रेशर टंकी में तेज आवाज के साथ जबरदस्त ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आकर दुकानदार मुकीम की दर्दनाक मौत हो गई। वही दुकान पर खड़ा रोहित कुमार पुत्र किशन गोपाल (उम्र 20 वर्ष) निवासी मौहल्ला रोशनगंज गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना से जीटी रोड पर अफरा तफरी मच गई तथा प्रेसर के परचखे उड़ गए। हादसे के बाद लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने घायल रोहित को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ से हालत नाजुक होने पर उसे अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया है। पंचर मिस्त्री की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने गमगीन माहौल में मिस्त्री का अंतिम संस्कार किया है।
हाथरस की हर खबर सीधे आपतक- www.hathraslive.com
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के एनएच 91 स्थित अलीगढ़ रोड पर तहसील के समीप गाड़ियों के पंचर जोड़ने की दुकान मुकीम पुत्र यूनूस (उम्र 55 वर्ष) निवासी मौहल्ला नगला शीशघर की है। यहाँ दुकान पर हवा भरने की टंकी प्रेशर में आज क्षमता से अधिक हवा भर जाने के कारण प्रेशर टंकी में तेज आवाज के साथ जबरदस्त ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आकर दुकानदार मुकीम की दर्दनाक मौत हो गई। वही दुकान पर खड़ा रोहित कुमार पुत्र किशन गोपाल (उम्र 20 वर्ष) निवासी मौहल्ला रोशनगंज गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना से जीटी रोड पर अफरा तफरी मच गई तथा प्रेसर के परचखे उड़ गए। हादसे के बाद लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने घायल रोहित को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ से हालत नाजुक होने पर उसे अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया है। पंचर मिस्त्री की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने गमगीन माहौल में मिस्त्री का अंतिम संस्कार किया है।
हाथरस की हर खबर सीधे आपतक- www.hathraslive.com


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।