अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की अवैध कोचिंग सेंटरोंपर कार्यवाही की मांग

हाथरस। स्कूलों में छात्रों को अध्यापकों द्वारा धमकाया जा रहा है कोचिंग में नहीं पढने पर उन्हें प्रेक्टिकल में नम्बर नहीं मिलेंगे और छात्रों को प्रताडित किया जा रहा है।े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अवैध कोचिंग सेन्टरों को बंद कराने व धमकाने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक के नाम डीआईओएस कार्यालय में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यार्थी परिषद ने कई बार अवैध कोचिंग सेन्टरों को बंद कराये जाने की मांग की गई है तथा स्कूलों में पढाने वाले सरकारी अध्यापकों द्वारा छात्रों को कोचिंग के लिये प्रताडित किया जा रहा है तथा कोचिंग नहीं लेने पर उन्हें प्रेक्टिकल में नम्बर नहीं देने की धमकी दी जा रही है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि शहर में तमाम अवैध कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं।े
विद्यार्थी परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की है कि बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग सेंटरों को बंद कराया जाये तथा छात्रों को धमकाने वाले शिक्षकों पर भी तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जाये। एक हफ्ते मेंअगर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आन्दोलन करेगी।
ज्ञापन देने वालों में विद्यार्थी परिषद के जिला एसएफडी प्रमुख ललित चैधरी, जिला संगठन मंत्री अतुल भारद्वाज, जिला सह संयोजक अभिषेक शर्मा, यश शर्मा, जयंत वाष्र्णेय, दीपक, अखिल चैधरी आदि शामिल थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1