हाथरस (हाथरस लाइव डोट कोम ब्यूरो)। कोतवाली सिकन्दराराव क्षेत्र के गांव पचै में किसान की हत्या कर पशुओं को चेारी कर ले जाने व मधुमक्खी पालन केन्द्र पर लूटपाट सहित कई घटनाओं में वांछित व 20-20 हजार के इनामी 2 शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्यालय पर आज उक्त घटना का खुलासा करते हुये पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोतवाली सिकन्द्राराऊ के प्रभारी मनोज शर्मा व उनकी टीम ने बीती रात्रि को गश्त के दौरान अगसौली चैराहा से स्टेशन रोड पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मुठभेड़ के दौरान 20-20 हजार रूपये ईनाम के 2 शातिर बदमाशों को दबोचा है और इनके कब्जे से 2 तमंचा, 4 कारतूस बरामद किये गये हैं।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम बब्ले उर्फ लोले पुत्र अमरसिंह व पाले उर्फ काले पुत्र रिसाल खां निवासीगण गांव शहजादपुर थाना निधौली कलां एटा बताये हैं।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त बदाशों द्वारा गत 22-23 जुलाई को गांव पचै में घर के बाहर सोते किसान नरेश पुत्र लखपत सिंह की हत्या करके नेम सिंह व केशव देव की 2 भैंस चोरी करके ले गये थे तथा रास्ते में राजवीर पुण्ढीर के बाग से मधु मक्खी पालकों से मारपीट कर 32 हजार रूपये, मोबाइल आदि को लूट कर ले गये थे।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त शातिर बदमाशा गत 26 जुलाई को भटीकरा बम्बा पर पुलिस पर फायरिंग करके भाग गये थे। जबकि जनवरी 2017 में गांव गढ़ी नन्दराम तथा रहना में भी भैंस चोरी की घटनायें घटित की गई। उक्त बदमाशों का गैंग जहां मुख्य रूप से पशु चोरी की घटनायें करता है वहीं विरोध करने वालों से मारपीट व हत्या तक कर देते हैं और इन बदमाशों ने एटा कासगंज व मथुरा में की गई घटनाओं के बारे में भी बताया है।
उन्होंने बताया कि खुलासा करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर मनोज शर्मा, एसआई प्रमोद कुमार, सिपाही शीलेश कुमार, देवेन्द्र कुमार तथा दुशासन सिंह शामिल थे और पुलिस अीम को पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिकन्द्राराऊ आशीष प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
हाथरस की हर खबर सीधे आपतक- www.hathraslive.com
पुलिस कार्यालय पर आज उक्त घटना का खुलासा करते हुये पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोतवाली सिकन्द्राराऊ के प्रभारी मनोज शर्मा व उनकी टीम ने बीती रात्रि को गश्त के दौरान अगसौली चैराहा से स्टेशन रोड पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मुठभेड़ के दौरान 20-20 हजार रूपये ईनाम के 2 शातिर बदमाशों को दबोचा है और इनके कब्जे से 2 तमंचा, 4 कारतूस बरामद किये गये हैं।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम बब्ले उर्फ लोले पुत्र अमरसिंह व पाले उर्फ काले पुत्र रिसाल खां निवासीगण गांव शहजादपुर थाना निधौली कलां एटा बताये हैं।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त बदाशों द्वारा गत 22-23 जुलाई को गांव पचै में घर के बाहर सोते किसान नरेश पुत्र लखपत सिंह की हत्या करके नेम सिंह व केशव देव की 2 भैंस चोरी करके ले गये थे तथा रास्ते में राजवीर पुण्ढीर के बाग से मधु मक्खी पालकों से मारपीट कर 32 हजार रूपये, मोबाइल आदि को लूट कर ले गये थे।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त शातिर बदमाशा गत 26 जुलाई को भटीकरा बम्बा पर पुलिस पर फायरिंग करके भाग गये थे। जबकि जनवरी 2017 में गांव गढ़ी नन्दराम तथा रहना में भी भैंस चोरी की घटनायें घटित की गई। उक्त बदमाशों का गैंग जहां मुख्य रूप से पशु चोरी की घटनायें करता है वहीं विरोध करने वालों से मारपीट व हत्या तक कर देते हैं और इन बदमाशों ने एटा कासगंज व मथुरा में की गई घटनाओं के बारे में भी बताया है।
उन्होंने बताया कि खुलासा करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर मनोज शर्मा, एसआई प्रमोद कुमार, सिपाही शीलेश कुमार, देवेन्द्र कुमार तथा दुशासन सिंह शामिल थे और पुलिस अीम को पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिकन्द्राराऊ आशीष प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
हाथरस की हर खबर सीधे आपतक- www.hathraslive.com


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।