मार्क ड्रिल के दौरान दिखी कई कमियां,अधिकारियों ने कर्मियों को दी नसीहत

हसायन। भारत टेरीटरी बाटलिंग प्लांट सलेमपुर नगला रति में मार्क ड्रिल के दौरान कर्मचारियों ने पूर्वाभ्यास से पहले प्लांट में अपना सही रिहर्सल करना उचित नही समझा।जब भारत गैस प्लांट में मार्क ड्रिल के दौरान दिखाया गया कि प्लांट में गैस लीकेंज हो रही है तो उस बक्त अचानक चिंगारी से आग लगने के दौरान जो हलचल कर्मचारियों में होनी चाहिए थी। वही प्लांट के किसी कर्मचारी व अधिकारी में नही दिखाई दी।सुरक्षा कर्मी अपने जैकैट पहनकर आग बुझाने के लिए जाते समय पानी की सप्लाई चालू करने जाते समय मौके पर ही अपनी चांबी भूल जाता है।जब वह मार्क ड्रिल के दौरान चाबी ढूंढने के दौरान चांबी लेने के लिए आता है।अगर यही क्रम किसी हादसें के दौरान हुआ तो किसी भी समय स्थिति भयावह हो सकती है।हालांकि अग्निशमन अधिकारी अरबिंद कुमार व सीओं आशीष प्रताप सिंह ने भी कर्मचारियों द्वारा मार्क ड्रिल के दौरान की गई कमियों में सुधार किए जाने की नसीहत देते हुए कहा कि मार्क ड्रिल को मार्क ड्रिल नही किसी भी समय भविष्य में हो सकने बाली घटना को जेहन में लेकर ही पूर्वाभ्यास करे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1