हसायन। भारत पैट्रोलियम बाॅटलिंग प्लांट में दैनिक मजदूरी व ठेकेदारी पर गैस भराई का कार्य कर रहे मजदूरों के भबिष्य को लेकर निकट भबिष्य की चिंता जताते हुए सीओं आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि दैनिक मजदूरी पर प्लांट में कार्य करने बाले सभी कर्मचारियों कों दो से लेकर पाॅंच लाख तक का बीमा पाॅलिसी प्लांट की ओर से कराई जाए।अगर किसी तरह किसी समय कोई आपातकालीन घटना घटित हो भी जाए तो प्लांट में कार्य करने बाले मजदूरों को बीमा होनें के कारण राहत भी प्रदान हो सकेंगी।सीओं द्वारा कही गई बातों पर प्लांट के अधिकारियों ने कर्मचारियों की पाॅलिसी कराए जाने की भी जानकारी दी।
सीओं ने ठेकेदारी पर मजदूरों के भबिष्य को लेकर जताई चिंता
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।