दूसरे दिन भी डेयरी रही बंद पशुपालक हुए परेशान

हसायन। बिकास खंड क्षेत्र में गुरूवार को दूसरे दिन भी दूध के कम रेट 24 रूपए प्रति किलों के हिसाब पर दुग्ध कंपनियों द्वारा दूध की खरीददारी किए जाने से ब्लाक क्षेत्र के मिनी दुग्ध डेयरियों के संचालकों ने अपनी अपनी डेयरिया बंद होने के कारण क्षेत्र के पशुपालक काफी परेशान हो गए।वही दूध की सप्लाई लाने बाले ठेकेदारों द्वारा अपनी दूध के रेट बढाए जाने की मांग को लेकर डेयरी बंद कर दी।जिससे कस्बा व देहात क्षेत्र के लोग भी दूध के लिए इधर उधर चक्कर काटते हुए नजर आए।बताते है कि कस्बा हसायन में जलेसर के एक ठेकेदार द्वारा कम रेट पर मिनी दुग्ध डेयरियों से दूध की खरीदारी करने पर मिनी दुग्ध डेयरी संचालकों ने दूध खरीदकर लाना बंद कर दिए जाने के कारण दूध का संकट बढ गया।कस्बा हसायन केे अलावा क्षेत्र के गांव सिकतरा, ज्ञानपुर, निजामतपुर, हैथा रघुनाथपुर, श्री नगर, नगला आल, सीधामई, महासिंहपुर, महौ, बरवाना, बनवारीपुर, बांण, जगदेबपुर, बसई, बस्तोई, मोहनपुर, नौजलपुर, आदि गांवों में डेयरी बंद होने से ग्राहक व पशुपालक काफी परेशान दिखाई दिए।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1