हसायन। नगला रति स्थित हाथरस सिकन्दराराव मार्ग पर सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित भारत पैट्रोलियम टेरेटरी बाॅंटलिंग प्लांट में गुरूवार की दोपहर साढे 11 बजे के करीब भारत गैस प्लांट के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा मार्क ड्रिल का आयोजन का आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास किया।भारत पैट्रोलियम के सलेमपुर नगला रति स्थिति एलपीजी सयंत्र में सिलेंडरों की भराई व टैंक लारी को खाली कराए जानपे की प्रक्रिया चल रही थी।तभी अचानक टैंक लाॅरी के द्वितीय बैंच को खाली करने की प्रक्रिया के दौरान बुलैट संख्या एक में सिलेंडर भराई कार्य के दौरान पम्प आपरेटर ने देखा कि लिकिड आरओवी के पहले फ्लेंज जोइन्ट से एलपीजी लीकेज होने लगी देख पम्प आपरेटर ने बुलेट नम्बर एक से लीक लीक चिल्लाना शुरू कर दिया।गैस लीकेज को देखते हुए प्रोसेस आपरेटर ने बीएचएफ सेट पर इमरजेंसी घोषित करते हुए मैनुअल पाॅंइंट को आॅपरेटर कर दिया।दरअसल गास्केट के फूल होने के कारण लिक्बिड आरओवी के पहले फ्लेंज जोइंट से एलपीजी लीेकेज होने के चलते बुलेट संख्या एक के आस पास के क्षेत्र में बहुत अधिक मात्रा में एलपीजी बेपर क्लाउड बन गया।तभी डिफेक्टिव सोलिनाॅइड की काॅइल में शार्ट सर्किट होने के कारण हल्की चिंगारी उत्पन्न हुई।जिससे एक्सप्लोसिव मिक्चर ने आग पकड ली। घबराइए नही यह कोई सच्ची घटना नही बल्कि एक काल्पनिक परिदृश्य है।जिसे भविष्य का आधार मानकर भारत गैस प्लांट के कर्मचारियों व अधिकारियों ने आपातकालीन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सफल पूर्वाभ्यास किया।इस पूर्वाभ्यास में दल का नेतृत्व मुख्य सुरक्षाधिकारी अमित कुमार कर रहे थे।उनके साथ अग्निशमन दल का नेतृत्व ध्रूबा ज्योतिदास,ट्रांसपोर्ट व रैस्क्यू दल का नेतृत्व प्रमोद कुमार व इंजीनियरिंग दल का नेतृत्व हर्षित बरनवाल कर रहे थे।इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरबिंद कुमार,सीओं आशीष प्रताप सिंह,एसओ प्रबीण कुमार सिंह,सलेमपुर पुलिस चैकी प्रभारी बिजेन्द्र सिंह व गैस प्लांट के प्रादेशिक प्रबंधक जेसी आहूजा मौजूद थे।
भारत गैस प्लांट पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया गया मार्क ड्रिल का आयोजन
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।