हाथरस/हसायन। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के नाम पर गांव नगला कांच के दो युवकों केे द्वारा गांव करारमई के तीन दर्जन के लोगों से 500-500 रूपए के नाम पर ठगी की गईं।मुद्रा ऋण योजना का लाभ न मिलने के कारण गांव करारमई के ग्रामीणों केे द्वारा नगला कांच पहुंचकर एक युवक को दबोचकर घटना की जानकारी पीआरबी 100 नम्बर पर फोन करके घटना की जानकारी देकर ठगी करने बाले आरोपी को पुलिस के सुपर्द कर दिया गया। जब कि एक युवक वहां से ग्रामीणों की भीड देखकर भाग जानें में सफल रहा।ग्रामीणों के द्वारा पकडे गए युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी दे दी गई है।जानकारी के अनुसार करारमई केे एक युवक की गांव नगला कांच के निकट झील पार निवासी ठाकुर महेन्द्रपाल सिंह के यहां पर ससुराल है।बताते है कि पडौस की लडकी की ससुराल का लाभ लेकर गांव नगला कांच निवासी सौनू व छीतीपुर निवासी डेबिड के द्वारा गांव करारमई के 35 लोगों क्रमशः बौबी, पुरूषोत्तम, महेश, नारायण सिंह, रामू, अवधेश, शिवकुमार ,ओमबीर सिंह, देबेन्द्र सिंह, कल्लो देबी,यशवेन्द्र सिंह, रामसरन सिंह सहित कई ग्रामीणों से 500-500 रूपए के नाम पर ठगी की थी।ग्रामीणों के द्वारा पकडे गए आरोपी सौनू ने बताया कि एक हाथरस के युवक के द्वारा उनके अपने झांसे में देकर मुद्रा ऋण योजना कराए जाने की बात कही थी।ग्रामीणों के द्वारा सौनू के खिलाफ भी तहरीर दे दी गई है।इस मामलें में कुछ ग्रामीण पुलिस कार्यवाही से युवक को बचाए जाने के लिए समझौता का प्रयास कर रहे है। करारमई के ग्रामीणों का कहना है कि युवक हमसे लिए गए रूपए बापिस कर दे ंतो बह कोई कार्यवाही नही करेगे।वही पकडे गए युवक सौनू का कहना है कि हाथरस निवासी युवक से बात करने के बाद 25 अगस्त को पैसा बापिस किए जाने की बात कही गई है। अगर उक्त युवक पैसा नही देगा।तो सौनू सभी लोगों को मुद्रा ऋण योजना के नाम पर लिए गए रूपए बापिस कर देगा।इस मामलें में एसओ प्रबीण कुमार सिंह का कहना है कि उक्त मामला उनके संज्ञान में अभी तक नही आया है। वह उक्त मामलें की जानकारी करेगें।
हाथरस/हसायन- गांव करारमई में मुद्रा ऋण योजना के नाम पर की 35 लोगो से ठगी, एक युवक दबोचा
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।