हाथरस- रेवती मईया के मेले में हुआ संगीतमयी सुंदर काण्ड

हाथरस। श्री दाऊजी महाराज किला पर कुम्भ पर मेला मां रेवती मईया में संगीतमयी सुंदर काण्ड भंजन संध्या का पालिकाध्यक्ष डौली माहौर व पालिका प्रतिनिधि बसुदेव माहौर ने उदघाटन किया।
रेवती मईया मेला रामेश्वर उपाध्याय पूर्व ब्लाक प्रमुख का सम्मान किया गया। रमेश्वर उपाध्याय ने कहा कि इस बार 12 साल रेवती मईया मेला चल रहा था इस बार 13 साल कुम्भ मेला गये हो गया है। भंजन संध्या कार्यक्रम संदर काण्ड से शुरू होकर देर रात तक कार्यक्रम चल रहा जहां जहां भक्तों ने संदर काण्ड पाठ का आनन्द लिया। इस मेले अतुल आधीवाल एड0 अजय भारद्वाज एड0 मेले की व्यावस्थयें देखी। पालिकाध्यक्ष डौली माहौर ने कहा मां रेवती मईया के संयोजक ने सुंदर काण्ड में हनुमान चालीस की वदना, गणेश वदना के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ हुआ। कार्यक्रम के संयोजक हरस्वरूप माहौर, योगेन्द्र कुमार ने रामेश्वर उपाध्याय व डौली माहौर एवं बासुदेव माहौर दृपटटा पहनाकर प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर अजय कुमार, किशन वर्मा, टी.एन. शर्मा, बौबी, सतीश चन्द्र, पं. दिनेश चन्द्र शर्मा, महेश वर्मा, बाबू लाल, जय प्रकाश आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1