हाथरस। रविवार को संर्डे मार्केट में उस वक्त हंगमा हो गया जब एक युवक ने एक लड़की के साथ छेड़खानी कर दी उसके बाद लड़की ने मनचले की जमकर पिटाई कर डाली। बाद युवक की पिटाई के बाद से छोड़ दिया। अपने बहन के साथ समान खरीदने आये थी जहां लड़की को एक युवक ने उसका डुपटटा खीच लिया इसी बात पर युवती ने मनचले की पिटाई कर डाली और लोगों के समझाने पर मामला वही पर शान्त कर दिया।
हाथरस- संर्डे मार्केट में छेड़छाड़ करने पर युवती ने की मनचले की पिटाई
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।