हाथरस- जश्न ऐ आजादी का तीसरा दिन भी धूम धाम से मनाया, इण्डिया शाइनिंग मनाऐगी लगातार 5 दिन जश्न ऐ आजादी

हाथरस। इण्डिया शाइनिंग मिशन ने जश्न ऐ आजादी का आज तीसरा दिन भी धूम धाम से मनाया। जिसमें मिशन के प्रदेश अध्यक्ष ने ध्वजा फहराकर मिष्ठान वितरित किया। तथा मिशन के योद्धाओं ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
इण्डिया शाइनिंग मिशन 15 अगस्त से लगातार जश्ने ऐ आजादी कार्यक्रम का अलग अलग स्थानों पर आयोजन कर रहा है। बुधवार को जश्न ऐ आजादी का तीसरा दिन महादेव नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर धूम धाम से मनाया। जिसमें मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मुनी सिसोदिया ने ध्वज फहराकर सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि इण्डिया शाइनिंग मिशन जश्न ऐ आजादी लगातार 5 दिनों तक मनायेगी। जश्न ऐ आजादी में मिशन के योद्धाओं ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
जश्न ऐ आजादी में मुख्य रूप से ऋषि सिसोदिया, अजीत जादौन, विशाल पचैरी, कृपेन्द्र कुमार सैंगर, अजय राघव, प्रवीण सारस्वत, अनुज जादौन, भुवनेश कुश्वाह, दुष्यन्त कुमार, ब्रहम्मानन्द सारस्वत, रजत सैंगर, केतन सैंगर, भुवनेश राणा आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1