हाथरस- शहर के मुख्य बाजारों में लगी वाहनों की कटारें, रक्षाबंधन त्योहार की जमकर हुई खरीद्दारी, बाजारों में उमड़ी भीड़

हाथरस। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शहर भर में भीषण जाम रहा। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन की खरीद्दारी करने के लिए बुधवार को लोग अपने परिजनों को साथ लेकर बाजार आये। बाजार में दुकाने भी रंग-बिरंगी राखियों व घेवर की दुकानेे सजी हुई थी। जिसे देख लोगों मे ंउत्साह देखने का मिला तो भीड़ को देखकर दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आये।
वहीं जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते नो-एंट्री में चैपहिया वाहन घुस आये। जिससे बाजारों में वाहनों की लंबी-लंबी कटारें लग गयी और जाम लग गया। जाम के कारण त्यौहार की खरीद्दारी करने आये लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिससे वह घंटो जाम में ही फंसे रहे। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा त्यौहार को लेकर जाम से निपटने के लिए कोई रणनीति तैयार नही की गई। जिसका खामियाजा लोगों का जाम में फंसकर भुगतना पड़ा। ऐसा पहली बार नही हुआ है, कि त्यौहारों को लेकर बाजारों में भीड़ व जाम देखने को न मिला हो। लेकिन जिला प्रशासन जाम से निपटने के लिए नाकाम साबित होता है। जिससे दूर-दराज से आये राहगीरों व आसपास के क्षेत्रिय लोगों एवं दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी कीमत उन्हे घंटों जाम में फंसकर चुकानी पड़ती है। रक्षा बंधन के पावन त्योहार पर शहर भर में राखियों की जमकर खरीददारी महिला व बहिनों ने की साथ ही महेदी की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली।
शहर मुख्य घंटाघर, बैनीगंज, रामलीला ग्राउंड, बागला मार्ग, मोहनगंज, नयागंज, पंजाबी मार्केट, नजहाई बाजार, कमला बाजार आदि बाजार व्यस्त्तम होते जहां वाहनों की लंबी कटारें लगी हुई नजर आयी जिसके कारण बाजारों में जाम लग हुआ था। फिर भी लोगों ने खरीद्दारी करने में कोई कसर बाकी नही छोड़ी और जमकर रक्षाबंधन त्यौहार की खरीद्दारी की।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1