हाथरस। भगवान गौतम बुद्ध के संदेशों के माध्यम से देश में एकता और अखण्डता तथा समानता के उद्देश्यों को लेकर बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही विशाल धम्म चेतना यात्रा का शहर में जोरदार स्वागत किया गया वहीं खंदारी गढी पार्क में भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण भी हुआ।
बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 125 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय भिक्खु संघ के तत्वावधान में सारनाथ से शुरू हुई विशाल धम्म चेतना यात्रा के आज हाथरस में दूसरे दिन यात्रा अलीगढ रोड स्थित डा. अम्बेडकर पार्क खन्दारी गढी पर पहुंची जहां पर यात्रा व उसमें शामिल बौद्ध भिक्षुओं का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्य सभा सांसद व भदन्त डा. धम्म वीरियो द्वारा डा. अम्बेडकर पार्क में लगी बौद्ध प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर डा. धम्म वीरियो ने समाज से आव्हान करते हुये कहा कि अपने संकीर्ण विचारों को त्यागें और खुले दिमाग व विचार रखें। दकियानूसी विचारों को त्यागें और सही बात को स्वीकारें।
भदन्त डा. धम्म वीरियों ने कहा कि अच्छी बात को स्वीकार करें। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा था कि वह अगर आज प्रधानमंत्री बना हूं तो बाबा साहब की वजह से बना हूं। उन्होंने सही बात को स्वीकारने की अपील की।
इस मौके पर शील रक्षित रीको, कार्यक्रम संयोजक रामवीर सिंह भैयाजी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, विजय सिंह प्रेमी, राजपाल सिंह पूनिया, विनोद चैधरी, नारायनलाल, अशोक कुमार, नन्दनी देवी, भगवानदास माहौर, बीलाराम प्रेमी, केदारनाथ ताऊ, भगवान सिंह भारती, संजय सक्सैना, मुकेश कौशिक, कमल कुमार कर्दम आदि तमाम लोग मौजूद थे।
बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 125 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय भिक्खु संघ के तत्वावधान में सारनाथ से शुरू हुई विशाल धम्म चेतना यात्रा के आज हाथरस में दूसरे दिन यात्रा अलीगढ रोड स्थित डा. अम्बेडकर पार्क खन्दारी गढी पर पहुंची जहां पर यात्रा व उसमें शामिल बौद्ध भिक्षुओं का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्य सभा सांसद व भदन्त डा. धम्म वीरियो द्वारा डा. अम्बेडकर पार्क में लगी बौद्ध प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर डा. धम्म वीरियो ने समाज से आव्हान करते हुये कहा कि अपने संकीर्ण विचारों को त्यागें और खुले दिमाग व विचार रखें। दकियानूसी विचारों को त्यागें और सही बात को स्वीकारें।
भदन्त डा. धम्म वीरियों ने कहा कि अच्छी बात को स्वीकार करें। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा था कि वह अगर आज प्रधानमंत्री बना हूं तो बाबा साहब की वजह से बना हूं। उन्होंने सही बात को स्वीकारने की अपील की।
इस मौके पर शील रक्षित रीको, कार्यक्रम संयोजक रामवीर सिंह भैयाजी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, विजय सिंह प्रेमी, राजपाल सिंह पूनिया, विनोद चैधरी, नारायनलाल, अशोक कुमार, नन्दनी देवी, भगवानदास माहौर, बीलाराम प्रेमी, केदारनाथ ताऊ, भगवान सिंह भारती, संजय सक्सैना, मुकेश कौशिक, कमल कुमार कर्दम आदि तमाम लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।