हाथरस- कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित मस्जिद के पास नगर पालिका के पड़े प्लाट पर अवैध कब्जा को हटवाये जाने की मांग को लेकर अब हिन्दू युवा वाहिनी ने राज्यपाल को फैक्स द्वारा शिकायत भेजकर की अवैध कब्जा को हटवाये जाने की मांग

हाथरस। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित मस्जिद के पास नगर पालिका के पड़े प्लाट पर अवैध कब्जा को हटवाये जाने की मांग को लेकर अब हिन्दू युवा वाहिनी ने राज्यपाल को फैक्स द्वारा शिकायत भेजकर अवैध कब्जा को हटवाये जाने की मांग की है।
हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अनूप वाष्र्णेय ने राज्यपाल को भेजे फैक्स में कहा है कि उक्त भूखंड पर पिछले 10-15 वर्षों से साम्प्रदायिक विवाद चल रहा है और उक्त प्लाट पर एक समुदाय विशेष के लोग कब्जा करते हैं। पूर्व में भी अवैध कब्जे को लेकर विरोध करने पर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा अवैध कब्जा हटवा दिया गया था लेकिन अब फिर से उक्त प्लाट पर अवैध टिन शैड डालकर अस्थाई रूप से कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत पालिका ईओ, कोतवाली, पुलिस कप्तान, जिलाधिकारी, डीआईजी आदि को लिखित में की जा चुकी है। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और एक दूसरे के ऊपर टाल रहे हैं।
हिन्दू युवा वाहिनी ने राज्यपाल से मांग की है कि उक्त अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से आदेशित कर हटवायें। मंडल प्रभारी अनूप वाष्र्णेय ने बताया कि राज्यपाल के कन्ट्रोलर से उनकी फोन द्वारा वार्ता हुई है और उन्होंने अवैध कब्जे को हटवाये जाने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1