सिकन्दराराव। मथुरा से सिकन्दराराव आ रहे दो पक्षों में टे्रन में चढ़ते समय विवाद हो गया। तथा टे्रन में रास्ते भर कहासुनी होती रही तथा सिकन्दराराव पहुँचने के पष्चात दोनों पक्षों के लोग रेलवे स्टेशन पर पहुँच गये तथा दोनों में जमकर मारपीट हुर्इ। तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्टेशन पर आर0पी0एफ0 व पुलिस न होने के कारण काफी देर तक हंगामा मचा रहा तथा कुछ स्थानीय सभ्रान्त नागरिकों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया।
जानकारी के अनुसार सिकन्दराराव के दो परिवार मथुरा से एक ही ट्रेन में सिकन्दराराव के लिये सबार हुये इन दोनों के मध्य सीट को लेकर कुछ विवाद हो गया तथा रास्ते भर आपस में कहासुनी होती रही बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने अपने अपने परिवार के लोगों को फोन कर स्टेशन पर बुला लिया तथा टे्रेन से उतरते ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये तथा एक दूसरे को मारने लगे जिससे स्टेशन पर भगदड़ सी मच गयी। जब इन में मारपीट चल रही थी तो स्टेशन पर कोर्इ सुरक्षा कर्मी उपस्थित नहीं था। बाद में कुछ बुजुर्ग लोगों ने समझा बुझाकर मामला शान्त कराया।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।