आवास-विकास के 3 मकान खंगाले बदमाशों ने, लाखों के गहने और नगदी को किया पार


हाथरस। कोतवाली क्षेत्र में बीती रात भी बदमाशों की चुनौती पुलिस को जारी रही और निशाना बनाए आवास- विकास कालोनी के तीन घर। बदमाशों ने खाली पड़े घरों से लाखों के जेवरात और नगदी पार कर दिए। जब परिजन शादी समारोहों में से लौटे उनके पैरों तले की जमीन ही निकल गर्इ। घटना से थाना पुलिस को अवगत कराया गया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पार्इ थी।विदित हो कि 6 मर्इ का काफी तंगड़ा विवाह महूर्त था। इसके चलते ज्यादातर लोग विवाह समारोहों में शामिल होने गए थे। जबकि इसका लाभ भी बदमाशों ने भी जमकर उठाया। थाना कोतवाली क्षेत्र की आवास-विकास कालोनी के सेक्टर नंबर एक में बदमाशों ने ऐसे ही तीन घरों को अपने निशाने पर लिया। जिसमें से पहला घर था प्रदीप वशिष्ठ पुत्र लक्ष्मीनरायन वशिष्ठ के बंद मकान के ताले बदमाशों ने चटका कर प्रवेश पा लिया और घर में रखी करीब पचास हजार के गहने और पांच हजार की नगदी सहित कुछ अन्य सामान भी पार कर दिया। जबकि पास के दो भाइयों के घरों में भी बदमाशों ने हाथ साफ किया। जिसमें पंकज पुत्र ब्रजकिशोर उसका भार्इ कोमल किशोर दोनों ही अपने परिवारों के साथ सासनी के गांव हर्दपुर में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे। इनके मकान के भी बदमाशों ने ताले चटकाए, लेकिन किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी। लगती भी कैसे क्योंकि पूरे सैक्टर में ज्यादातर लोग शादियों में ही थे। वह तो बदमाशों को वक्त कम पड़ गया अन्यथा एक-दो मकान के ताले और चटका कर सामान पार करते। पंकज तो लौट आया था और उसके यहां से भी करीब 50-60 हजार के गहने छह हजार करीब की रखी नगदी को बदमाश ले गए। जबकि कोमल किशोर अभी लौटा नहीं है। इसलिए सामान तो उसके यहां से भी काफी गया है, मगर यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि आखिर कितना और क्या सामान उसके यहां से चोरी गया है। जबकि इस घटना की पुलिस को जानकारी दी गर्इ थी, लेकिन रिपोर्ट अभी किसी मामले में दर्ज नहीं हो पार्इ थी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1