सिकन्दराराव (हाथरस लाइव डोट कोम ब्यूरो)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय निवासी केहरी सिंह पुत्र भूपसिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि नामजद लोग बीती रात्रि को उससे मारपीट कर हथियारों के बल पर नगदी व दूध की 20 केन लूटकर ले गये। रिपोर्ट में केहरी सिंह ने कहा है कि वह बीती रात्रि को वह अपनी मैक्स गाडी संख्या यूपी 86 टी/3624 से दूध लेकर गांव मलामई इस्माइलपुर से लौट रहा था तभी रास्ते में नामजद बैनामी पुत्र रमेशचन्द्र निवासी नगला पीपली व अन्य अज्ञात ने गाडी को रूकवा लिया और मारपीट कर एक हजार 25 रूपये, मोबाइल तथा दूध की 20 केन लूटकर ले गये।
हाथरस की हर खबर सीधे आपतक- www.hathraslive.com
हाथरस की हर खबर सीधे आपतक- www.hathraslive.com


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।