हाथरस। ब्रजराज ठा. श्री दाऊजी महाराज की विशाल 14 वीं पदयात्रा हरि संकीर्तन के साथ 16 दिसम्बर को सुबह 7 बजे श्री दाऊजी किला मंदिर से पैदल चलकर श्री बल्देव दाऊजी तक जायेगी। उक्त यात्रा श्री दाऊ बाबा सेवा समिति के बैनरतले रवाना होगी। उक्त जानकारी समिति के अशोक गोला ने देते हुए समस्त धर्मप्रेमी जनता से पदयात्रा में भारी संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।
दाऊजी की पदयात्रा 16 को
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।