सिकंदराराव(हाथरस लाइव डोट कोम के लिए अनूप शर्मा की रिपोर्ट)। सावधान रेल आ रही है, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी आदि इसलोगन रेलवे द्वारा फाटक व क्रासिंग पर लिखे रहते हैं। सरकार ट्रेन हादसों को रोकने के लिए भरपूर प्रयास करती है। हादसे न हों, इसलिए सरकार रेलवे क्रासिंग पर फाटक लगवाती है। लेकिन हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के आते वक्त अपने वाहनों को बेखौफ होकर निकलते हैं। हमारी थोड़ी सी जल्दी जान पर बन आती है और ट्रेन हादसे अक्सर हो जाते हैं।
बता दें कि एन एच 91 पर एटा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग फाटक संख्या 279 रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर है । अक्सर यहाँ क्रासिंग पर देखा जा सकता है कि ट्रेन के आने के समय गेटमैन द्वारा फाटक लगा दिया जाता है जिससे कोई हादसा घटित न हो। लेकिन यहाँ पर सब उल्टा ही होता है। फाटक बंद होने के बाबजूद छोटे वाहन चालक अपने वाहनों को निकलते हंै। कभी-कभी जब वाहन फाटक के पास रेलवे क्रासिंग पर फस जाता है तो ट्रेन की गति तेज होने के चलते वाहन ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं। जिससे वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और वाहन चालक की जान भी चली जाती है। जल्दबाजी के चलते हम लोग ट्रेन की गति को जान नहीं पाते है जिससे हादसे हो जाते हैं। हादसों को रोकने के लिए रेलवे पुलिस कतई गंभीर नजर नहीं आ रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर क्रासिंग पर एक भी रेलवे पुलिस का कर्मी तैनात नजर नहीं आता है। जिसके फलस्वरूप वाहन चालकों के हौंसले बुलंद हैं और वह फाटक बंद होने के बाबजूद अपने वाहन बेखौफ होकर निकालते देखे जा सकते हैं। फाटक बंद होने व ट्रेन के गुजरते वक्त हमारे कैमरे में कैद हुआ कि क्रासिंग पर वाहन फॅसे हुए थे। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। रेलवे पुलिस की लापरवाही सैकड़ों लोगों की जान पर बन आती है। फाटक बंद होने व ट्रेन के आते वक्त वाहन निकालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ रेलवे पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
हाथरस की हर खबर सीधे आपतक- www.hathraslive.com
बता दें कि एन एच 91 पर एटा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग फाटक संख्या 279 रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर है । अक्सर यहाँ क्रासिंग पर देखा जा सकता है कि ट्रेन के आने के समय गेटमैन द्वारा फाटक लगा दिया जाता है जिससे कोई हादसा घटित न हो। लेकिन यहाँ पर सब उल्टा ही होता है। फाटक बंद होने के बाबजूद छोटे वाहन चालक अपने वाहनों को निकलते हंै। कभी-कभी जब वाहन फाटक के पास रेलवे क्रासिंग पर फस जाता है तो ट्रेन की गति तेज होने के चलते वाहन ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं। जिससे वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और वाहन चालक की जान भी चली जाती है। जल्दबाजी के चलते हम लोग ट्रेन की गति को जान नहीं पाते है जिससे हादसे हो जाते हैं। हादसों को रोकने के लिए रेलवे पुलिस कतई गंभीर नजर नहीं आ रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर क्रासिंग पर एक भी रेलवे पुलिस का कर्मी तैनात नजर नहीं आता है। जिसके फलस्वरूप वाहन चालकों के हौंसले बुलंद हैं और वह फाटक बंद होने के बाबजूद अपने वाहन बेखौफ होकर निकालते देखे जा सकते हैं। फाटक बंद होने व ट्रेन के गुजरते वक्त हमारे कैमरे में कैद हुआ कि क्रासिंग पर वाहन फॅसे हुए थे। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। रेलवे पुलिस की लापरवाही सैकड़ों लोगों की जान पर बन आती है। फाटक बंद होने व ट्रेन के आते वक्त वाहन निकालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ रेलवे पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
हाथरस की हर खबर सीधे आपतक- www.hathraslive.com


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।