हाथरस। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ हाथरस नगर के स्वयंसेवकों ने सेवा बस्तीयों में जाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया । इस मौके पर बस्ती में रहने वालों को रक्षासूत्र बाधें गये। वही प्रताप शाखा द्वारा मोहल्ला कर्र सेवा बस्ती में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया । संघ के स्वयंसेवकों ने सेवाबस्ती में घर घर जाकर लोगों को रक्षासूत्र बांधें एवं सेवाबस्ती की बहिनों से रक्षासूत्र बधवायें। सेवा बस्ती में एक समरसता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में धर्म जागरण प्रमुख ब्रज प्रांत दिनेश लवानिया मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होने रक्षाबधन के पर्व के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। दिनेश लवानिया ने कहा कि कोई भी हिन्दू पतित नही है सभी हिन्दू सगे भाई है। सभी हिन्दू एक माँ के पुत्र है। कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व हिन्दू एकजुटता को तोडना चाहते है ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना होगा। उन्होने कहा कि हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि गौहत्या, धर्मान्तरण तथा आतंकवाद का डटकर मुकाबला करें। उन्होने हिन्दू धर्म के विस्तार एवं सुरक्षा पर भी विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित सह नगर कार्यवाह मुकेश, पूर्व नगर कार्यवाह विष्णु ,डॉ वी पी सिंह , बबलू हँसमुख, कैलाश कूलवाल , अजीत ,अजय राघव,रवी ,प्रियंका ,जीवन सहित सेवा बस्ती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित सह नगर कार्यवाह मुकेश, पूर्व नगर कार्यवाह विष्णु ,डॉ वी पी सिंह , बबलू हँसमुख, कैलाश कूलवाल , अजीत ,अजय राघव,रवी ,प्रियंका ,जीवन सहित सेवा बस्ती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।