हाथरस- सभासदों ने की ठेकेदार की शिकायत

हाथरस। नगर पालिका परिषद के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमिततायें बरत कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर मोटी धनराशि कमा रहे हैं। ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त कर देना चाहिये। यह आरोप नगर पालिका के सभासदों ने ठेकेदार पर लगाये हैं।
सभासदों ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भी सौंपा है और उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुये लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। सभासदों का आरोप है कि उक्त ठेकेदार साकेत पाराशर निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप नहीं करते हैं। टेन्डर लेने के बाद कोई काम न तो समय पर पूरा होता है और न ही मानक के अनुसार। यदि कोई सभासद इसका विरोध करता है तो उसके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर पांच प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाने की धमकी भी देते हैं।
सभासद श्रीमती गीता प्रेमी के पति विनोद प्रेमी ने कहा है कि घास की मंडी में उनकी सीमेंट बदरफुट की दुकान है। उक्त ठेकेदार ने उनके यहां से लगभग 92 हजार रूपये का माल उधार खरीद चुका है।
जिलाधिकारी से शिकायत करने वालों में सभासद रामजीलाल वर्मा, जाकिर अहमद, गजेन्द्रपाल सिंह, कमल कुमार कर्दम, बाला शर्मा, संदीप, सुधा शर्मा, निर्मला देवी, महेशचन्द्र, गीता प्रेमी, बीना जैन आदि हैं।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1