हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित श्यामकुंज में एक गत्ता फैक्ट्री का बीती रात्रि को अज्ञात चोर जंगला काटकर हजारों की नगदी चोरी कर ले गये।
चावड गेट निवासी मोहन कुमार वाष्र्णेय पुत्र मदनलाल की श्यामकुंज में डिब्बा बनाने की फैक्ट्री मयूरी पैकर्स के नाम से है जिसका बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने जंगला काटकर अलमारी में रखे 20 हजार रूपयों की नगदी को चोरी कर ले गये। घटना की खबर से खलबली मच गई तथा सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
चावड गेट निवासी मोहन कुमार वाष्र्णेय पुत्र मदनलाल की श्यामकुंज में डिब्बा बनाने की फैक्ट्री मयूरी पैकर्स के नाम से है जिसका बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने जंगला काटकर अलमारी में रखे 20 हजार रूपयों की नगदी को चोरी कर ले गये। घटना की खबर से खलबली मच गई तथा सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।