हाथरस। बारिश का मौसम शुरू होते ही जंगल में रहने वाले जहरीले कीडे, सांप घरों में आ जाते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं तथा रात्रि को और आज सुबह अलग-अलग स्थानों पर 4 लोगों को सर्प ने डस लिया और इनमें से एक महिला को गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।
कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव मांगरू में 32 वर्षीय श्रीमती मुबीना पत्नी गफरूद्दीन को आज सुबह घर में काम करते वक्त जहरीले सर्प ने डस लिया जबकि सासनी के गांव ततारपुर में 12 वर्षीय दीपू पुत्र फतेह सिंह को खेलते वक्त सर्प ने डस लिया तथा थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला अलगर्जी में 40 वर्षीय श्रीमती विद्या देवी पत्नी गिरीश कुमार को घर पर कार्य करते वक्त सर्प ने डस लिया जबकि रात्रि को थाना हाथरस जंक्शन के गांव पुन्नेर में 10 वर्षीय सुमित पुत्र लक्ष्मन को घर पर ही जहरीले सर्प ने डस लिया। इन सभी को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां से श्रीमती मुबीना को गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।
कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव मांगरू में 32 वर्षीय श्रीमती मुबीना पत्नी गफरूद्दीन को आज सुबह घर में काम करते वक्त जहरीले सर्प ने डस लिया जबकि सासनी के गांव ततारपुर में 12 वर्षीय दीपू पुत्र फतेह सिंह को खेलते वक्त सर्प ने डस लिया तथा थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला अलगर्जी में 40 वर्षीय श्रीमती विद्या देवी पत्नी गिरीश कुमार को घर पर कार्य करते वक्त सर्प ने डस लिया जबकि रात्रि को थाना हाथरस जंक्शन के गांव पुन्नेर में 10 वर्षीय सुमित पुत्र लक्ष्मन को घर पर ही जहरीले सर्प ने डस लिया। इन सभी को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां से श्रीमती मुबीना को गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।