![]() |
| परेड की सलामी लेते पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा |
हाथरस। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को शारीरिक फिटनेस के लिए दौड़ लगवाई गई और टोलीवार ड्रिल कर अनुशासन व एकरूपता का अभ्यास कराया गया।एसपी ने परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों की वर्दी की जांच करते हुए स्वच्छ और अनुशासित वेशभूषा अपनाने के निर्देश दिए। रिक्रूट आरक्षियों/महिला आरक्षियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण काल उनके भविष्य की नींव है, जिसमें समय की पाबंदी, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और शालीन व्यवहार जरूरी हैं। उन्होंने डॉग स्क्वायड व ड्रोन कैमरे का भी निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सीओ राम प्रवेश राय, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह सहित पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी एवं रिक्रूट आरक्षीगण मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।