हाथरस में नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

हाथरस। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विजय सिंह ने बताया कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत जनपद हाथरस में नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना संचालित की जाएगी, जिसके तहत 25 स्वदेशी उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की इकाई स्थापित की जानी है।इस योजना के अंतर्गत साहीवाल, गिर, थारपारकर व गंगातीरी नस्ल (गंगातीरी अधिकतम 5) की गायें शामिल होंगी। लाभार्थी को परियोजना लागत का 15% अंशदान, 35% बैंक ऋण और 50% अनुदान मिलेगा। इकाई स्थापना के लिए 0.5 एकड़ भूमि व चारे हेतु 1.5 एकड़ भूमि आवश्यक है। पात्रता शर्तों के अनुसार पूर्व में कामधेनु या अन्य समरूप योजनाओं के लाभार्थी इसमें आवेदन नहीं कर सकते।

आवेदन 14 जुलाई से 13 अगस्त  तक ऑनलाइन पोर्टल पर किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उप दुग्धशाला विकास अधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क करें।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1