मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

हाथरस। लोक सभा निर्वाचन 2019 में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के तहत कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
    आयोजित कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 25 जनवरी मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों तथा चैराहों पर नुक्कड नाटक, मतदाता रैली तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य सेवी संस्थाओं से कहा कि कार्यशाला के दौरान दी गयी जानकारी को आम जनमानस तक पहुचाये। साथ ही लोगों को मतदान के लिये जागरूक तथा प्रेरित करें। उन्होने कहा कि शासन में प्रतिभाग करने का सबसे सशक्त माध्यम मतदान है। अतः मतदान में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी अन्य कार्यक्रमों की तरह अभियान के तौर पर लेने की आवश्यकता है।
    अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस0 चैहान ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद, तहसील, तथा ब्लाक स्तर के कार्यालय अध्यक्ष अपने अपने विभाग के वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल अधिकारी है। उन्होने कहा कि इस फोरम के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्ति को मतदान के लियें प्रेरित करना है। उन्होने उपस्थित सभी नोडल अधिकारी से कार्यशाला के दौरान दिये गये जानकारी को जन जन तक पहुचाने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि निर्वाचन को पारदर्शी, निष्पक्ष तथा निर्भीक ढ़ग से कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग प्रतिबद्ध है। पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रानिक मशीन के साथ वीवीपैट मशीन को भी लगाया जा रहा है। जिससे व्यक्ति अपने मत की सुनिश्चितता कर सके। कार्यशाला के दौरान आयोग द्वारा ईसीआईएल हैदराबाद से आये इंजीनियर अभय राजौरिया, ऋतुराज तथा गौरव ने सभी अधिकारियों को ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होने बताया कि ईवीएम के माध्यम से दिये गये मतदान की पुष्टि वीवीपैट की पर्ची को देखकर की जा सकती है। उन्होने कहा कि वीवीपैट, ईवीएम तथा सीयू मे किसी भी प्रकार की कनेक्शन के लिये सभी उपकरणों को बन्द रखना चाहिए। इसके अलावा उपकरणों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के दौरान भी मशीन को लाॅक रखे। उन्होने बताया कि एक बैलेट यूनिट में लगभग 16 बटन होते है। इस दौरान उन्होने वीवीपैट, ईवीएम तथा सीयू के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
    कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला विकास अधिकारी मंजू श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सासनी नितीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ अंजुम बी, उपजिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, खण्ड विकास अधिकारी सादाबाद प्रतिमा निमेश, खण्ड विकास अधिकारी हसायन शैली गोविल, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला द्विव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारीगण प्रतीभा पाल, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी महेश कुमार शर्मा, संजय श्रीवास्तव, बाल मुकुन्द शर्मा, कम्प्यूटर आॅपरेटर पंकज माहेश्वरी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1