पेशी पर आये भाई से मिलने पंहुची बहन की कैदियों की गाड़ी से कुचलकर हुयी दर्दनाक मौत

हाथरस (रिषभ प्रताप)। जिला कारागार अलीगढ से जनपद हाथरस न्यायलय में चोरी के मामले में पेशी पर आये भाई से मिलने पंहुची बहन की कैदियों की गाड़ी से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिये भेजा है।
   आपको बतादे कि जिला कारागार अलीगढ में वेद प्रकाश पुत्र कमल सिंह नगला टीका थाना सदर कोतवाली जनपद हाथरस पिछले करीब 3 माह से बंद है। वेद प्रकाश आज जिला कारागार अलीगढ से पुलिस वेन में अन्य कैदियों के साथ पेशी के लिये हाथरस जनपद न्यायलय पर आया हुआ था। जिसकी सूचना पाकर वेद प्रकाश का परिवार उससे मिलने के लिये जनपद न्यायलय हाथरस पर पंहुचा हुआ था। परिवार के साथ वेद प्रकाश की बहन सिया भी पंहुची हुई थी। कैदियों को पेशी के बाद जिला कारागार अलीगढ बापस लेजाया जा रहा था। तभी भाई से मुलाकात करने के बाद अपने घर बापस लोट रही सिया कैदियों की गाड़ी के नीचे आ गयी जिससे सिया गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन फानन में सिया को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में सिया ने दम तोड़ दिया। सिया की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1