हाथरस। जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने कलेक्टेट सभागार में कानून व्यवस्था तथा अभियोजन कार्यो के संबंध में बैठक की। कानून व्यवस्था तथा अभियोजन कार्यो की समीक्षा करते हुए अभियोजन अधिकारियों के द्वारा निस्तारित मुकदमों के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने थाना अध्यक्षों से जमानत प्रार्थना पत्रों के मामले में सज्ञान लेते हुये जानकारी ली कि कितने पत्र स्वीकार किये गये है तथा कितने निरस्त किये गये है साथ ही संवेदनशील केसों पर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों से विभिन्न धाराओं में लम्बित केसों के संबंध में जानकारी ली। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराधियों के विरूद्ध पूरी तैयारी से पैरवी करें। जिससे समाज में एक सकारात्मक माहौल पैदा हों। जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारी से कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो, सजा पाने से बचना नहीं चाहिये-सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अपराधियों को समाज के लिये नासूर बताते हुये कहा कि अपराधियों के प्रति कतई रहम न बरतते हुये सामाजिक हित में उनके अपराध की सजा बतौर उन्हें जेल भिजवाया जाना बहुत जरूरी है। साथ ही निर्दोष लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। जिलाधिकारी नेे आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने के लिये न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिये अपराधियों को जेल भिजवाने हेतु पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठायें।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने सभी थानाअध्यक्षों से अगामी गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमा पूर्ण, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्ष और साम्प्रादयिक सौहार्द पूर्ण भावना से मनाने के लिये निर्देश दिया। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये रखे। जिससे जनपद में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने पाये। यदि कही पर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के बारे में सूचना प्राप्त होती है तो उस पर तुरन्त कार्यवाही करें।
इस अवसर पर, उप जिलाधिकारी हाथरस अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, सीओ सिटी सुमन, सीओ सिकन्द्राराऊ आशीष प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, अभियोजन अधिकारी, थानाध्यक्ष तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने सभी थानाअध्यक्षों से अगामी गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमा पूर्ण, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्ष और साम्प्रादयिक सौहार्द पूर्ण भावना से मनाने के लिये निर्देश दिया। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये रखे। जिससे जनपद में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने पाये। यदि कही पर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के बारे में सूचना प्राप्त होती है तो उस पर तुरन्त कार्यवाही करें।
इस अवसर पर, उप जिलाधिकारी हाथरस अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, सीओ सिटी सुमन, सीओ सिकन्द्राराऊ आशीष प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, अभियोजन अधिकारी, थानाध्यक्ष तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।