हाथरस। वन विभाग के द्वारा हरीतिमा अभियान 2019-20 के तहत जनपद में लगाये जाने पौधों के स्थल चयन तथा पिछले वर्ष लगाये गये पौधो के जीओं टैगिंग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की।
प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 1917446 पौधारोपण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लियें जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग को 611282, ग्राम विकास विभाग को 805800, राजस्व विभाग 80580, पंचायती राज विभाग 80580, आवास विकास विभाग 7680, औद्योगिक विकास विभाग 4500, नगर विकास विभाग 22512, लोक निर्माण विभाग 28714, सिंचाई विभाग 24600, भूमि संरक्षरण 3308, कृषि विभाग 25833, पशुपालन विभाग 5400, सहकारिता विभाग 3200, उद्योग विभाग 9086, विद्युत विभाग 4320, माध्यमिक शिक्षा 32232, बेसिक शिक्षा 32232, प्रावधिक शिक्षा 10296, उच्च शिक्षा 10296, श्रम विभाग 3567, स्वास्थ्य विभाग 9316, परिवाहन विभाग 3680, रेलवे विभाग 5541, रक्षा विभाग 4639, उद्यान विभाग 80572, पुलिस विभाग 7680 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेंक्ष अभी तक वन विभाग ने 369500, ग्राम विकास विभाग को 714016, राजस्व विभाग 20145, नगर विकास विभाग 4720, लोक निर्माण विभाग 28275, पशुपालन विभाग 5400, माध्यमिक शिक्षा 32232, परिवाहन विभाग 1840, स्थलों की सूची उपलब्ध करा दी है। तथा निर्धारित लक्ष्य के सापेंक्ष आवास विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग 25833, सहकारिता विभाग, उद्योग विभाग, विद्युत विभाग,, बेसिक शिक्षा, प्रावधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रेलवे विभाग, रक्षा विभाग, उद्यान विभाग तथा पुलिस विभाग कोई सूची उपलब्ध नही करायी है।
उन्होने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में रोपण किये गये पौधों की जीओ टैगिंग वन विभाग, उद्योग विभाग, पशु पालन विभाग, श्रम विभाग स्वास्थ्य विभाग, परिवाहन विभाग, उद्यान विभाग द्वारा शतप्रतिशत करा दी गयी है। तथा अन्य विभागों की जीओ टैगिंग शेष है।
जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में रोपण किये गये पौधों की जीओ टैगिंग शेष है वो विभाग जीओ टैगिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर ले अन्यथा की स्थित में उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जहा पर विभागों द्वारा पौधो का रोपण किया जाना है उन स्थलों की सूची माह के अन्त तक सम्बन्धित कार्यालय को प्रेषित कर दे। आगामी बैठक में जिस विभाग द्वारा स्थल चयन की सूची उपलब्ध नही करायी जायेगी तो उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 1917446 पौधारोपण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लियें जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग को 611282, ग्राम विकास विभाग को 805800, राजस्व विभाग 80580, पंचायती राज विभाग 80580, आवास विकास विभाग 7680, औद्योगिक विकास विभाग 4500, नगर विकास विभाग 22512, लोक निर्माण विभाग 28714, सिंचाई विभाग 24600, भूमि संरक्षरण 3308, कृषि विभाग 25833, पशुपालन विभाग 5400, सहकारिता विभाग 3200, उद्योग विभाग 9086, विद्युत विभाग 4320, माध्यमिक शिक्षा 32232, बेसिक शिक्षा 32232, प्रावधिक शिक्षा 10296, उच्च शिक्षा 10296, श्रम विभाग 3567, स्वास्थ्य विभाग 9316, परिवाहन विभाग 3680, रेलवे विभाग 5541, रक्षा विभाग 4639, उद्यान विभाग 80572, पुलिस विभाग 7680 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेंक्ष अभी तक वन विभाग ने 369500, ग्राम विकास विभाग को 714016, राजस्व विभाग 20145, नगर विकास विभाग 4720, लोक निर्माण विभाग 28275, पशुपालन विभाग 5400, माध्यमिक शिक्षा 32232, परिवाहन विभाग 1840, स्थलों की सूची उपलब्ध करा दी है। तथा निर्धारित लक्ष्य के सापेंक्ष आवास विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग 25833, सहकारिता विभाग, उद्योग विभाग, विद्युत विभाग,, बेसिक शिक्षा, प्रावधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रेलवे विभाग, रक्षा विभाग, उद्यान विभाग तथा पुलिस विभाग कोई सूची उपलब्ध नही करायी है।
उन्होने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में रोपण किये गये पौधों की जीओ टैगिंग वन विभाग, उद्योग विभाग, पशु पालन विभाग, श्रम विभाग स्वास्थ्य विभाग, परिवाहन विभाग, उद्यान विभाग द्वारा शतप्रतिशत करा दी गयी है। तथा अन्य विभागों की जीओ टैगिंग शेष है।
जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में रोपण किये गये पौधों की जीओ टैगिंग शेष है वो विभाग जीओ टैगिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर ले अन्यथा की स्थित में उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जहा पर विभागों द्वारा पौधो का रोपण किया जाना है उन स्थलों की सूची माह के अन्त तक सम्बन्धित कार्यालय को प्रेषित कर दे। आगामी बैठक में जिस विभाग द्वारा स्थल चयन की सूची उपलब्ध नही करायी जायेगी तो उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।