हाथरस। जिलाधिकारी डा0 रमा श्ंकर मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में आज केन्द्र व्यवस्थापकांे तथा प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की। जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने आगामी माह से शुरू होने वाली परीक्षाओं को नकल मुक्त सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि परीक्षाओं का माहौल खराब करने अथवा नकल कराने का प्रयास कराने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल किसी भी कीमत पर नही होनी चाहिएं। सभी प्रधानाचार्यो तथा प्रबन्धको से यह अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा करवानें के लिए सभी मानक पूरे करेगे। पूर्व में भी नकल विहीन परीक्षा करायी जा चुकी है। और आप सब अवगत है कि शत प्रतिशत नकल विहीन परीक्षा किस प्रकार करायी जा सकती है। परीक्षा केन्द्र पर यदि अन्य विद्यालय के आये हुये छात्रों के द्वारा कोई उद्ण्डता की जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसकी सूचना तत्काल दे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में आगामी यूपी बोर्ड के तहत हाईस्कूल-इन्टर की नकलमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त फर्नीचर, शौचालय, पार्किंग, विद्युत, पेयजल आदि की समय से व्यवस्था करने के लिये निर्देश दिये और कहा कि वे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र पर कोेई भी छात्र-छात्रा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का कतई प्रयोग न कर सके, इसके लिए कडी निगरानी की जाये। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा के पहले दिन से ही कडाई बरती जाये और सुचितापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने में माहौल को प्रभावित करने वाले लोगों से कडाई से निपटा जाये। इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध थाना में एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। यदि कोई एमरजेन्सी आती है तो 100 नम्बर पर सूचना दे सकते हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के बारे में केन्द्र व्यवस्थापकों तथा प्रधानाचार्यो जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे अध्यापकों की परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी न लगायी जाये जिनके पुत्र-पुत्रियां बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यदि इस प्रकार की कोई परिस्थिति पायी जाती है तो सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कारवाही की जायेगी। जिन अध्यापको की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में उसके पास फोटो युक्त परिचय पत्र में होना अनिवार्य है। प्रत्येक कमरे में 02 कक्ष निरीक्षक लगाये जायेगे। परीक्षा के समय विद्यालय का मुख्य गेट खुला रहेगा। परीक्षा केन्द्र पर जिस स्थान पर प्रश्न पत्र रखे जाये वह स्थान 24 घण्टे सीसी टीवी के निगराने में होना चाहिए। परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल नही होना चाहिए। प्रश्न पत्रों के रख रखाव की जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापकों की होगी। परीक्षा परिसर के अन्दर परीक्षार्थी को पाठ्यसामग्री नहीं ले जाने हेतु परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर ही परिक्षार्थियों की तलाशी सुनिश्चित की जाये। छात्राओं की तलाशी महिला अध्यापिकाओं के द्वारा ही लिये जाने की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर महिला पुलिस की भी तैनाती की जायेगी। उन्हेने जिलाधिकारी महोदय को बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रो को आॅनलाइन कर दिया गया है। बैठक के दौरान केन्द्र परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, केन्द्र व्यवस्थापक तथा प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के बारे में केन्द्र व्यवस्थापकों तथा प्रधानाचार्यो जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे अध्यापकों की परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी न लगायी जाये जिनके पुत्र-पुत्रियां बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यदि इस प्रकार की कोई परिस्थिति पायी जाती है तो सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कारवाही की जायेगी। जिन अध्यापको की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में उसके पास फोटो युक्त परिचय पत्र में होना अनिवार्य है। प्रत्येक कमरे में 02 कक्ष निरीक्षक लगाये जायेगे। परीक्षा के समय विद्यालय का मुख्य गेट खुला रहेगा। परीक्षा केन्द्र पर जिस स्थान पर प्रश्न पत्र रखे जाये वह स्थान 24 घण्टे सीसी टीवी के निगराने में होना चाहिए। परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल नही होना चाहिए। प्रश्न पत्रों के रख रखाव की जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापकों की होगी। परीक्षा परिसर के अन्दर परीक्षार्थी को पाठ्यसामग्री नहीं ले जाने हेतु परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर ही परिक्षार्थियों की तलाशी सुनिश्चित की जाये। छात्राओं की तलाशी महिला अध्यापिकाओं के द्वारा ही लिये जाने की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर महिला पुलिस की भी तैनाती की जायेगी। उन्हेने जिलाधिकारी महोदय को बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रो को आॅनलाइन कर दिया गया है। बैठक के दौरान केन्द्र परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, केन्द्र व्यवस्थापक तथा प्रधानाचार्य मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।