अस्थायी गौशाला के संचालन में दिये गये अभूत पूर्व योगदान के सम्मान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हाथरस। निराश्रित एवं आवारा गौवंश के लिये पराग डेरी सासनी में संचालित कि जा रही अस्थायी गौशाला के संचालन में अधिकारियों कर्मचारियों तथा जनमानस के द्वारा दिये गये अभूत पूर्व योगदान के लिये, उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन तहसील सासनी सभागार में किया गया।
   सर्व प्रथम उपजिलाधिकारी सासनी नितीस कुमार ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होने बताया कि वर्तमान में लगभग 2500 दो हजार पांच सौ आवारा तथा निराश्रित पशओं को यहा पर रखा गया है। उन्होने बताया कि पशुओ की देख रेख, उपचार तथा चारे आदि का प्रबन्ध आमजनमानस के दिये गये योगदान तथा सरकारी कर्मचारियों की मदद से किया जा रहा है।
   कार्यक्रम के दौरान गौवंश के प्रबन्ध हेतु दिये गये योगदान के लिये गुरूकुल कन्या प्रधानाचार्या, सौरव चक्रवर्ती, मनोज दीक्षित, प्रमुख जी अर्जुन सिंह, रोटरी कल्ब, हरी शंकर वाष्र्णेय लालता प्रसाद, कमल कुमार वाष्र्णेय, महेन्द्र सोलंकी, मनोज, राजेश शर्मा नेत्र पाल सिंह, कोल्ड स्टोर स्वामियों, तहसीलदार सासनी, खण्ड विकास अधिकारी सासनी, एडीओ पंचायत, लेखपाल तथा अन्य सम्बन्धित लोगों को मंच पर उपस्थित सभी लोगो ने प्रशस्ति पत्र तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य, उपजिलाधिकारी सासनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
   सदर विधायक हरी शंकर माहौर ने पराग डेरी सासनी में निराश्रित तथा आवारा पशुओ के लिये प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था पर प्रशन्ता जाहिर करते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी सासनी तथा यहा की जनता द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सरहनीय हैं। उन्होने सरकार की मंशा के अनुसार कार्य को किया है। जिसके लिये वह सभी बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार द्वारा गौवंश के अस्थायी रूप से निर्माण कि जाने वाली गौशाला तथा चारे आदि की धनराशि उपलब्ध करा जा रही है। पहले भी सरकार द्वारा सभी जनपदों को धनिराशि उपलब्ध करायी गयी है और आगे भी उपलब्ध करायी जायेगी।
    जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने पराग डेरी के आलावा आवारा पशुओं के लिये प्रत्येक तहसील में खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर गौशाला का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने कहा है कि प्रत्येक तहसील में चार चार गौशाला बनाये जायेगें। जिसके तहत तहसील सादाबाद में गांव बीजलपुर, चमरपुरा, उघैना, कुरसुण्डा, तहसील सासनी में ग्राम नगला फतेला, सुसाइत कला, पिलखौरा, तहसील सदर में मंगुसा, जटोई, जलालपुर, दयालपुर तथा तहसील सिकन्द्राराऊ में ग्राम देव पनखरा, नगरिया पट्टी देवरी, टटी ढडिया तथा नगला काच में आवारा पशुओ के लिये गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य सभी ग्राम पंचायत स्तर पर अस्थायी गौशाला के निर्माण का कार्य चल रहा है। उन्होने कहा कि बिना आप सभी के सहयोग के बीना यह कार्य करना सम्भव नही था। आप लोगो द्वारा दिया गया सहयोग अतुलीनिय है। निश्चित रूप से आप बधाई के पात्र है।
    इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, अपर जिलाधिकारी रेखा एस0 चैहान, मुख्य विकास अधिकारी एस0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, उपजिलाधिकारी हाथरस अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1