हाथरस/हसायन। कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव नगला उदैया में जमीनी बिवाद को लेकर दो पक्षो में आपस में कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान दोनो तरफ से गाली गलौज होने पर एक पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।सतीश पुत्र महावीर सिंह ने बताया कि गांव में उनकी काफी पुरानी पुस्तैनी जमीन है।इसी जमीन को लेकर गांव के दूसरे पक्ष के लोगो ने अपना हिस्सा बताते हुए झगडा करने पर आमदा हो गए।गुरूवार की दोपहर को झगडे की सूचना पर डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों में हो रही कहासुनी को शांत कराते हुए एक पक्ष को कोतवाली बुलाकर ले आई।इस सबंध में गांव के संभ्रात लोगो ने कोतवाली पहुंचकर दोनो पक्षों को समझा बुझाकर आपस में समझौता भी करा दिया गया।
नगला उदैया में जमीनी बिवाद को लेकर दो पक्षों में बिवाद
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।