नेत्र परीक्षण कराने आए मरीजो को टीम के न आने पर लौटना पडा बापिस

हाथरस/हसायन। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जिला अंधता निवारण समिति के तत्वाधान में गुरूवार को आयोजित होने बाले नेत्र परीक्षण शिविर के लिए निर्फाद नेत्र चिकित्सालय बाजना मथुरा की टीम के न आने के कारण नेत्र परीक्षण कराने आए मरीजो को दोपहर एक बजे तक टीम का इंतजार करने के बाद बापिस जाना पडा।वही नेत्र परीक्षण कराने आए मरीजों ने कहा कि जब स्वास्थ्य केन्द्र पर शिविर ही नही लगाना था तो उन्हे सूचना देकर बेबजह ठंड में क्यो परेशान किया गया।नेत्र परीक्षण कराने आए मरीजों ने स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सक डाॅ उपेन्द्र सिंह से बात की गई।तो उन्होने बताया कि अभी तक कोई भी टीम स्वास्थ्य केन्द्र पर नही आई है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1