मंदिर परिसर में गंदगी किए जाने पर ग्रामीणों में नाराजगी

हाथरस/हसायन। कोतवाली क्षेत्र के गांव जरेरा में ग्राम पंचायत की भूमि पर ग्रामीणों के द्वारा जनसहयोग से चंदा एकत्रित कर बनवाए गए शिव हनुमान जी महाराज के मंदिर में गांव के कुछ दबंग लोगो के द्वारा पशु बांधतें हुए मंदिर परिसर में गोबर, कूडा करकट डालकर गंदगी किए जाने पर आने जाने बाले भक्तो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस सबंध में ग्रामीणों ने खंड बिकास अधिकारी शैली गोबिल व कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार को घटना की शिकायत करते हुए मंदिर पर कब्जा की कोशिष करने बाले दबंग लोगो को हटाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया के करीब एक माह पूर्व तहसील स्तरीय अधिकारियों ने ग्राम समाज की भूमि पर अबैध कब्जा कर मकान बनाए जाने पर मकान कों तुडवाया गया था।मगर उसके बाद भी उक्त परिवार के लोग एक बार फिर से मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1